हिंदुओं का जबरन धर्मांतरण कराने वाला इस्लामी गुरू पर यूके के प्रतिबंध, भारत क्यों पीछे रह गया

इन दिनों एक खबर इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रही है और वह खबर पाकिस्तान से संबंध रखती है। दरअसल यूनाइटेड किंगडम ने कुछ देशों के लोगों पर अपने प्रतिबंधों का ऐलान किया है। यूके के इन प्रतिबंधों में पाकिस्तान के इस्लामी कट्टरपंथी मौलाना का नाम भी शामिल है।

Mian mithu parrot Mian Mithu meaning Mian Mithu Bajwa Mian Mithu Pakistan Rinkle Kumari Mian Majjan Mithu Pakistani actor Mian Mithu meaning in English
uk sanction

पाकिस्तान के मौलाना द्वारा जबरन धर्मांतरण का धंधा

ख़बर कुछ ऐसे है, कि यूके और अमेरिका 9 व 10 दिसंबर को भ्रष्टाचार और मानवता से संबंधित मामलों पर अपने प्रतिबंधों का ऐलान करते हैं। ब्रिटेन ने पाकिस्तान के एक मुस्लिम मौलाना पर जबरन धर्मांतरण करवाने के आरोप पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया। पाकिस्तान में आए दिन हिंदू, बुद्ध, सिख या ईसाई धर्म की लड़कियों का अपहरण कर लिया जाता है और धर्मांतरण के बाद, उनकी शादी एक अधेड़ मुस्लिम व्यक्ति से करा दी जाती है।

1971 का युद्ध हारते हारते बचा भारत, तब रूस बना भारत का संकट मोचक, पढ़े एक सच्चे दोस्त की कहानी

मौलाना मियां अब्दुल हक

यह पाकिस्तानी मौलाना बेहद खतरनाक और प्रभावशाली शख्स है और जिसका नाम ही गैर मुस्लिम लड़कियों का जबरन धर्मांतरण कराने का है। इसके बाद धर्मांतरित हिंदू या सिख लड़की की शादी अधेड़ उम्र के मुस्लिम व्यक्ति से करा दी जाती है। इसी तरह का एक उदाहरण 2012 में रिंकल कुमारी का आया था तब यह मामला पूरी दुनिया में उठाया गया था और भारत में भी लोगों ने इसे उठाया था।

इसी तरह भारत सरकार ने एक सिख लड़की के जबरन धर्मांतरण के मामले में बेहद सख्त रुख अख्तियार कर पाकिस्तान को फटकार लगाई थी। लेकिन पाकिस्तान के अंदर बैठे मियां मिट्ठू जैसे लोगों को कोई फ़र्क नहीं पड़ता है।

इमरान खान का करीबी मियां मिट्ठू

मियां मिट्ठू की राजनीतिक हैसियत पाकिस्तान में बहुत अधिक है, आप मियां मिट्ठू की राजनीतिक ताकत का हिसाब कुछ इस तरह से लगा सकतें हैं कि उसको पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी पार्टी की ओर से चुनाव लड़वाना चाहते थे।

मौलाना मियां मिट्ठू अपने इस गोरख धंधे को भरचुंडी शरीफ दरगाह के माध्यम से चलाता है।

सिंध में अधिक धर्मांतरण के मामले

पाकिस्तान में सिंध प्रांत ही एक ऐसा स्थान है जहां हिंदू राज्य की कुल आबादी का 8 से 9% तक है। तभी तो पाकिस्तान में जबरन धर्मांतरण के अधिक मामले सिंध प्रांत से आते हैं। 

भरचुंडी शरीफ दरगाह धर्मांतरण के लिए कुख्यात

भरचुंडी शरीफ गैर मुस्लिमों का इस्लाम में परिवर्तित करने के लिए कुख्यात है और सत्तारूढ़ राजनीतिक दलों और राज्य के समर्थन और संरक्षण के लिए जाने जाते हैं। दरगाह-ए-आलिया भरचुंडी शरीफ दरगाह पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी जिले में डहरकी के रेलवे स्टेशन से 8 किमी दूर ही स्थित है। एक मीडिया की रिर्पोट के अनुसार, पाकिस्तान में 2014 से  2017 के बीच 150 हिंदू से अधिक लड़कियों का जबरन धर्मांतरण कराया गया।

Hindi Deshi News: दो बच्चों की मां नगमा बन गई नेहा, हिंदू प्रेमी से शादी रचाई

मौलाना मियां मिट्ठू पर प्रतिबंधों का प्रभाव

वैसे ब्रिटेन के प्रतिबंधों से कुछ ठीक नहीं होने वाला है। क्योंकि यूके ने मियां मिट्ठू के विदेशों में मौजूद वित्त पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया। यह मौलाना अब यूके की यात्रा पर नहीं जा सकता है।

सिंध में हिंदुओं की आबादी कितनी है?

लगभग कुल आबादी की 7 से 8%

सिंध में हिंदुओं हालत कैसी है?

सिंध में हिंदुओं की हालत बेहद गंभीर है क्योंकि सिंध में हिंदुओं की लड़कियों का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है।

सिंध की कौन-सी दरगाह धर्मांतरण के लिए कुख्यात है?

भरचुंडी शरीफ दरगाह

सिंध में 2012 में किस हिंदू लड़की का जबरन धर्मांतरण हुआ था?

रिंकल कुमारी

भरचुंडी शरीफ दरगाह का मौलाना कौन है?

मौलाना मियां अब्दुल हक

मौलाना मियां अब्दुल हक किस नाम से प्रसिद्द है?

मियां मिट्ठू

Mian mithu parrot Mian Mithu meaning Mian Mithu Bajwa Mian Mithu Pakistan Rinkle Kumari Mian Majjan Mithu Pakistani actor Mian Mithu meaning in English