Manoranjan Bollywood Actress Sweta Tiwari ; एक ज़माने में स्वेता तिवारी अपनी टीवी सीरियल्स में एक्टिंग के लिए फैमस थीं, वहीं अब वह बॉलिवुड में एंट्री कर चुकीं हैं और अपनी हॉट और बोल्ड अंदाज के लिए सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा में रहतीं हैं। वह अपने फैशन ट्रेंड से अलग अलग लुक के आउटफिट्स वियर करती हैं। जिससे वे इन्टरनेट पर अपने ग्लैमर्स अंदाज से आग लगा देती हैं।

टीवी की हसीना स्वेता तिवारी
एक्ट्रेस स्वेता तिवारी टीवी सीरियल्स की दुनिया की हसीना हैं, जिनकी खूबसूरती और अदाएं उनको अलग ही पहचान देती हैं। स्वेता तिवारी एक टीवी एक्ट्रेस के अलावा फैशन के लिए भी विख्यात हैं। क्योंकि वह टीवी इंडस्ट्री की एक लोकप्रिय फैशनेबल दीवा भी हैं। स्वेता तिवारी की फैशन डॉयरी में हॉट और सिजलिंग लुक शामिल होते हैं। जिनको वह समय समय पर अपने इन्स्टाग्राम पेज पर शेयर करती रहतीं हैं। अभी हॉल ही में एक्ट्रेस ने अपनी स्टनिंग बोल्ड आउटफिट्स में लुक्स साझा किया है।

फैंस स्वेता के लुक को लेकर हैरान
आप भी जब स्वेता तिवारी के नए लुक को देखोगे तो आप भी एक्ट्रेस की तारीफ़ करते थकोगें नहीं। क्योंकि स्वेता तिवारी का नया लुक बेहद बोल्ड और ग्लैमरस है। उन्होंने अपने नए बोल्ड लुक में ऑरेंज-ग्रीन ब्लौक्स शर्ट (Orange-Green Blocks Shirt)और ग्रे बेलबाटम पैंट (gray bellbottom pants) वियर कर रखी है। स्वेता तिवारी ने अपने लुक में हॉटनेस का तड़का लगाने के लिए गोल्डन ब्रेसलेट और गोल्ड इयररिंग वियर की। इसके अलावा उन्होंने अपने खूबसूरत बालों को खुला रखा और स्मोकी मेकअप (smokey makeup) से अपनी बोल्डनेस में चार चांद लगाएं।
स्वेता तिवारी को खूबसूरत आउटफिट्स में देखकर फैंस और फ्रेंड्स हैरान हैं, जो स्वेता तिवारी की वाहवाही करते थक नहीं रहें हैं। एक्ट्रेस के चाहने वालों ने हर्ट और फायर इमोजी कमेंट सेक्शन में डालें। फैंस स्वेता तिवारी की खूबसूरती और चार्मिंग हुस्न की तारीफ़ कर रहे हैं।