जयशंकर का ब्रिटेन को कड़ा जवाब, भारतीय कानून का सम्मान करें ||Jaishankar’s strong reply to Britain respect Indian law
G20: वर्ष 2023 में G20 की अध्यक्षता करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। जिसकी कई लेवल की मीटिंग आयोजित की जा चुकी हैं। इसी क्रम में भारत में विदेश मंत्री स्तर की मीटिंग भी आयोजित होने वाली है। जिसमें सभी G20 देशों के विदेश मंत्री दिल्ली में आ रहे हैं। इन्हीं में British Foreign Secretary James Cleverly भी शामिल हैं। इन्होंने जयशंकर के सामने BBC tax controversy पर चिंता जताई। इस पर भारतीय विदेश मंत्री ने ब्रिटिश विदेश सचिव को करारा जवाब दिया।
विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने समकक्ष को कुछ ऐसा जबाव दिया है कि उन्हें सदा याद रहेगा। क्योंकि भारत ने ब्रिटेन को आज से पहले इस तरह की भाषा में जबाव नहीं दिया होगा। विदेश मंत्री ने ब्रिटिश विदेश सचिव को करारा जवाब देते हुए कहा कि बीबीसी को भारतीय कानून का सम्मान और पालन करना चाहिए। सभी व्यावसायिक कंपनियों को भारत में टैक्स देना होगा।
रूस चीन और बीबीसी
जिस तरह से रूस और चीन ने British Broadcasting Corporation को अपने यहां प्रतिबंधित कर रखा है। उसी तरह ब्रिटिश सांसदों को डर है कि बीबीसी को जल्द ही भारत भी प्रतिबंधित कर देगा।
बीबीसी क्या है?
बीबीसी एक British Government Corporation है, जिसको ब्रिटेन की सरकार फंड करती है। इस समय बीबीसी करीब 90 से अधिक देशों में ऑपरेट कर रही है। ऐसा माना जाता है कि यूके की soft power बीबीसी के कारण है। इस पर कई देशों ने Western Propaganda फैलाने का आरोप लगाया है, क्योंकि हाल ही में बीबीसी ने भारतीय पीएम मोदी पर एक Controversial Documentary film जारी की थी, जो Indian Sovereignty और Law को चुनौती दे रही थी।
जयशंकर का ब्रिटेन को कड़ा जवाब, भारतीय कानून का सम्मान करें ||Jaishankar’s strong reply to Britain respect Indian law