छठ पूजा इन साड़ियों से हर महिला खूबसूरत लगेगी / Chhath Puja Sarees

Chhath Puja Sarees : भारत में यह महीना त्योहारों का महीना रहा है और अभी दिवाली, भाईदूज के बाद अगला त्योहार छठ पूजा का है. इसलिए अभी से ही सारी महिलाओ ने व्रत की तैयारी करना शुरू कर दी है. व्रत से पहले महिलाएं अपने लिए सुन्दर कपड़े बाजार से खरीद लेना चाहती हैं. अगर आपको त्यौहार पर क्या पहनना है या अभी तय नहीं किया है. कि छठ पूजा के दिन कौन-से वस्त्र पहनने हैं. तो हम इस लेख के माध्यम से आपकी दिक्कत दूर करे दे रहा हूं. हम आपको नीचे भारतीय पारंपरिक ड्रेस साड़ी के कुछ डिजाइन पेश कर रहा हूँ. इसके अलावा आपको हम इन साड़ियों के पहनने का बेहतरीन तरीका भी बताऊंगा.

Chhath Puja sarees
Credit Google images

छठ पूजा : पीली और गुलाबी साड़ी

महिलाओं को छठ पूजा के समय पीली और गुलाबी साड़ी पहननी चाहिए. ताकि आप करिश्मा की भांति खूबसूरत लगें. छठ पूजा के दिन करिश्मा कपूर के लुक वाली साड़ी पहन सकती हो. यदि आप या आपकी पत्नी को यह साड़ी पसंद आ जाती है तो इसे आवश्यक खरीदनी चाहिए. जिससे आपकी वाइफ करिश्मा की तरह आकर्षक प्रतीत होगीं.

1666899630154
Credit Google images

हर महिला को इस साड़ी का पल्लू खुला रखना चाहिए ताकि वह खूबसूरती में एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ दें. लेकिन किसी कारण से काम अधिक हो तो साड़ी के पल्लू को कंधे पर समेट ले. लंबे घने बालों पर साड़ी खिल उठेगी,.

हरी बनारसी साड़ी / Chhath Puja Sarees

हरी बनारसी साड़ी में आप विद्या बालन को देख सकते हैं, जो हरी बनारसी साड़ी में बेहद खूबसूरत और आकर्षक लग रही हैं। इस त्यौहार पर सभी महिलाएं अलग अलग दिखना पसंद करती हैं, जिसके लिए वो महंगी से महंगी साड़ी लेना पसंद करती हैं। इस साड़ी के पल्लू को कंधे से लपेट सकते हैं और खूबसूरती बढ़ाने के लिए हेयर एक्सेसरीज का उपयोग कर सकती हैं.

Chhath Puja festival
Credit Google images

महिलाओं को साड़ी के साथ टाई कैरी करनी चाहिए. यदि किसी कारण से ऊर्जा की कमी है, तो आप अपने निकटतम बाजार से नकली टाई भी मंगवा सकते हैं।

महिलाओं को इस हरी बनारसी साड़ी के साथ मैचिंग कलर की चूड़ियां भी पहन चाहिए, इसके अलावा आपको ब्रेसलेट भी कैरी करना चाहिए.

Chhath Puja Sarees : मैरून और पीली साड़ी

माधुरी दीक्षित भारत की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं. उन पर देशी और विदेशी दोनों तरह के कपड़े अच्छे लगते हैं. पीली और लाल कलर की साड़ी में माधुरी दीक्षित ग़ज़ब की बाला लगतीं हैं. छठ पूजा के समय आप इसे पहन सकती हैं। छठ पूजा के समय घाट पर भीड़ भाड़ का दिन होगा, जिससे आपको साड़ी ठीक रखने मे दिक्कत हो सकती है. तो इसलिए आप साड़ी के पल्लू को टिक कर लें. अपनी खूबसूरती मे चार चांद लगाने के लिए बालों में गजरा पहना चाहिए। आप इस साड़ी के साथ नए ब्लाउज भी पहनने चाहिए.