हमारी मिल्की वे गैलेक्सी का अद्भुत सफ़र / information about akashganga facts in hindi

मिल्की वे गैलेक्सी

information about akashganga facts in hindi: हमारी गैलेक्सी का नाम मंदाकिनी है। जिसमें हम और हमारा सौर मण्डल स्थित है। हमारा सौर मण्डल आकाशगंगा के बाहरी इलाक़े में स्थित है और इसके केंद्र की परिक्रमा कर रहा है। हमारे सौर मंडल को इसकी परिक्रमा करने में 22.5 से 25 करोड़ वर्ष लगते हैं। हमारा तारा सूर्य भी Milky Way Galaxy की परिक्रमा करता है।

2020 02 23 01 59 30 edited
Milky Way Galaxy and Andromeda Galaxy

Information About Milky Way Galaxy in Sanatan Hinduism

information about akashganga facts in hindi: संस्कृत और हिन्द-आर्य भाषाओँ में हमारी गैलेक्सी को “आकाशगंगा” कहा गया है और इसी वजह से सनातन हिंदु धर्म में मिल्की वे गैलेक्सी का परिचय अत्यंत पवित्र है। Ancient Hindu Dharm अर्थात् Sanatan Dharm के धार्मिक ग्रंथों में आकाशगंगा को “क्षीर” कहा गया है। क्षीर का मतलब Milk होता है। 

अंग्रेजी में मिल्की वे गैलेक्सी का नाम

Milky Way Galaxy Name In English में आकाशगंगा को “मिल्की वे” कहा जाता है, जिसका अर्थ भी  “दूध का मार्ग” ही है।

Where did the term Milky Way Galaxy come from?

“मिल्की वे ” शब्द मूल लैटिन भाषा के ‘lactea ‘ शब्द से आया है।  जिसका अर्थ भी दूध होता है। मिल्की वे शब्द ग्रीक भाषा के “Galacticos Kilkolos” से भी आया हैं। इसका भी अर्थ “Stream of Milk” से हैं।

मिल्की वे गैलेक्सी का आकार

हमारी आकाशगंगा का आकार सर्पिलाकार है। मिल्की वे आकाशगंगा का व्यास 1,00,000 प्रकाश-वर्ष है, लेकिन इसकी मोटाई लगभग 1000 प्रकाश- वर्ष है और इसकी त्रिज्या 52,850 प्रकाश वर्ष है। हमारी आकाशगंगा इतनी बड़ी है कि यदि हम अपने सौर मंडल को एक सिक्का के बराबर मान लेते हैं तो उस सिक्के  का क्षेत्रफल भारत के क्षेत्रफल का डेढ़ गुना होगा।

मिल्की वे गैलेक्सी में तारों की संख्या

हमारी आकाशगंगा में लगभग 400 अरब तारे मौजूद है और इसके साथ ही हमारा सूरज भी एक तारा है, जो मिल्की वे आकाशगंगा में स्थित है। 

मिल्की वे गैलेक्सी में ग्रहों की संख्या

हमारी आकाशगंगा में 50 अरब ग्रह के होने की संभावना है, और इनमें 50 करोड़ ग्रह ऐसे हैं जो अपने तारों से ‘जीवन-योग्य तापमान’ की दूरी पर हैं।

मिल्की वे गैलेक्सी की आयु

हमारी मिल्की वे आकाशगंगा की आयु लगभग 13.6 अरब वर्ष मानी गयी।

मिल्की वे गैलेक्सी की तुलना एंड्रोमेडा गैलेक्सी से

अगर हम पड़ोसी एंड्रोमेडा आकाशगंगा की तुलना मिल्की वे से करते हैं , तो एंड्रोमेडा गैलेक्सी में 1000 अरब अर्थात 10 खरब तारे हैं और इसका आकार भी सर्पिलाकार व अंडाकार है। 

नक्षत्र (तारा समूह )

हमारी मिल्की वे गैलेक्सी “धनुराशि” तारा समूह  में आती हैं। जब कि हमारी पड़ोसी एंड्रोमेडा गैलेक्सी “देवयानी तारामंडल” में स्थित हैं।

मिल्की वे का 90% हिस्सा दूरबीन से छुपा

हम मिल्की वे गैलेक्सी का केवल 10% हिस्से को ही देख पातें हैं और 90% हिस्सा को नहीं। वो इसलिए क्यों कि इस 90% हिस्से में एक ऐसी ऊर्जा हैं जों विद्युत चुम्बकीय  विकिरणों का उत्सर्जन नहीं करता है। इस भाग के अज्ञात द्रव्यमान या ऊर्जा को वैज्ञानिक “डार्क मैटर”  कहते हैं।

गैलेक्सी मिल्की वे
गैलेक्सी का नाम   मिल्की वे गैलेक्सी
मिल्की वे गैलेक्सी में स्थित   सूर्य और ग्रह मण्डल
आकार सर्पिलाकार
आयु। 13.6 अरब वर्ष
मिल्की वे गैलेक्सी का व्यास  1,00,000 प्रकाश वर्ष
मिल्की वे गैलेक्सी की त्रिज्या  52,850 प्रकाश वर्ष
तारों  की संख्या         400 अरब तारे
ग्रहों की संख्या।                         50 अरब तारें
जीवन जीने योग्य तारे             50 करोड़ ग्रह
नक्षत्र (तारा समूह )                    धनुराशि तारामण्डल
मिल्की वे से एंड्रोमेडा की दूरी      2,500,000 प्रकाश वर्ष
Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock