Pm kisan samman nidhi scheme: अगली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि किस्त इस दिन आयेगी

PM Kisan Scheme Beneficiary List: भारत एक किसानों का देश है, जहां अधिकतर किसान बेहद गरीब तबके से हैं। देश भर के किसानों के लिए एक अच्छी खबर आई है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Pm kisan samman nidhi scheme) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। इस खबर के अनुसार, जनवरी माह में Pm kisan samman nidhi scheme के माध्यम से 8 करोड़ किसानों के खातों में सीधे पैसा भेजा जायेगा।

pmkisan-samman-nidhi-scheme
Pm kisan samman nidhi jojna

How Much Transferred installment

Pm kisan samman nidhi scheme से केन्द्र सरकार अभी तक लगभग 12 किस्तों का पैसा आम किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर कर चुकीं है। केन्द्र की पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ करोड़ो किसानों ने उठाया है। एक आंकड़े के अनुसार, लगभग 12 करोड़ किसान देशभर के योजना का लाभ ले रहे हैं।

पिछली किस्त का आवंटन

PM Kisan Samman Nidhi Yojna की पिछली किस्त साल 2022 में 1 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के खातों में पैसे भेजे गए थे।

12वीं किस्त के पैसे पीएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 10 करोड़ किसानों के खातों में 20,000 करोड़ रूपए की राशि ट्रांसफर की थी।

How check Pm Kisan Samman Nidhi Yojna status / स्टेटस

अगर आपको अपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के खाता का स्टेटस पता करना है तो आप बेहद आसानी से पता कर सकते हैं।

  • पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाओ।
  • बाद में वेबसाइट के फॉर्म कॉर्नर पर क्लिक करें।
  • बेनेफिशियरी लिस्ट में नाम अपना नाम चेक करें।
  • ई-केवाईसी और लैंड की पूरी जानकारी एंटर करें।
  • यदि आपके स्टेटस के सामने सही (Yes) लिखा है तो आपको 13वीं किस्त जरूर मिलेगी।

कॉन्टैक्ट नंबर

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन या किस्त से संबंधित कोई समस्या है तो आपको योजना से जुड़ी जानकारी आसानी से उपलब्ध है। बस आपको हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800115526 पर या फ़िर 011-23381092 नंबर पर कॉल करें। आप ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in से भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

E-KYC Link
NEW FARMER REGISTRATION FORMLink
STATUS OF SELF REGISTERED FARMER/ FARMER REGISTERED THROUGH CSCLink
Updation of Self Registered FarmersLink
Beneficiary StatusLink
Beneficiary ListLink
PmKisan FAQ PDF download Link