Gilgit Baltistan Protest: हमें भारत में मिलना है, कारगिल गेट खोल दो

Gilgit Baltistan Protest: पाक अधिकृत कश्मीर के लोग पर पाकिस्तानी सेना के बढ़ते जुल्मों से तंग आ चुके हैं। जहां भारत अपने जम्मू कश्मीर निवासियों को सारी सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। वही दूसरी तरफ पाकिस्तान चीन के हाथों पीओके की संपत्तियां बेच रहा है। ऐसे में अब लोगों का सब्र का बांध टूट रहा है। पाक अधिकृत कश्मीर के लोग बड़े पैमाने पर पाकिस्तानी सेना और सरकार के खिलाफ़ आंदोलन कर रहे हैं।

1673420048323

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग पाक सेना और सरकार के खिलाफ़ नारे लगा रहे। भारत से भी गुहार लगा रहे हैं कि हमें पाक के जुल्मों सितम से बचाओ।

इसे भी पढ़े: हिंदुओं का जबरन धर्मांतरण कराने वाला इस्लामी गुरू पर यूके के प्रतिबंध, भारत क्यों पीछे रह गया

गिलगित बाल्टिस्तान भारत के साथ पुनर्मिलन चाहता

वीडियो में साफ़ साफ़ सुना जा सकता है कि गिलगित बाल्टिस्तान के लोग पाक अधिकृत कश्मीर में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि वह पाकिस्तान के साथ नहीं रहना चाहते हैं। पीओके के लोग भारत के साथ पुनर्मिलन चाहते हैं।

गिलगित बाल्टिस्तान के वायरल वीडियो में एक विशाल जनसमूह में नारे लग रहे हैं कि कारगिल रोड फिर से खोल दो। इसके अलावा भारत में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले में अपने साथी बाल्टियों के साथ पुनर्मिलन की मांग करते हुए देखा जा सकता है।

इसे भी पढ़े : नौकर की मटन हांडी पर फ़िदा 22 साल की मालकिन, 55 साल के नौकर से रचाई शादी-Viral Hindi Love Story

अब आए दिन पाक अधिकृत कश्मीर के लोग पाक सेना और सरकार के खिलाफ़ आंदोलन कर रहे हैं और भारत सरकार से पीओके को आजाद कराने की मांग करते हैं। इन लोगों का मानना है कि पीओके के लोगो का भविष्य पाकिस्तान के साथ नहीं है और न ही पाकिस्तानी सरकार उनके लिए कुछ कर रही है। जबकि इसके विपरित जम्मू कश्मीर में तोड़, रेल, बिजली और दूसरी प्रमुख सरकारी योजनाएं लोगों को आसानी से मिल पा रही हैं।

इसे भी पढ़े : 1971 का युद्ध हारते हारते बचा भारत, तब रूस बना भारत का संकट मोचक, पढ़े एक सच्चे दोस्त की कहानी

पाक अधिकृत कश्मीर में आंदोलन
पाक अधिकृत में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए आम पीओके निवासी