Virat Kohli 75th Century: भगवान महाकाल का हाथ विराट कोहली का 75वां शतक, वाइफ अनुष्का का लव

Virat Kohli 75th Century: अहमदाबाद में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट (India vs Australia 4th Test) में विराट कोहली का धमाल। टेस्ट के चौथे दिन क्रिकेट के जादूगर विराट कोहली ने अपना 28वां टेस्ट शतक (Kohli’s Test Century) लगाया।

विराट पिछले कुछ महीनों से टेस्ट क्रिकेट में कमजोर दिख रहे थे, लेकिन यह शतक सारी पूर्ति कर रहा है। उनका यह अंतर्राष्ट्रीय करियर का 75वां शतक (75th century of international career) है। क्योंकि कोहली के फैंस को शतक का लंबे अरसे से इंतजार था।

Virat Kohli 75th Century
Credit: BCCI Test Match

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के चौथे टेस्ट मैच में विराट बल्लेबाज़ी में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। टेस्ट मैच के 4th दिन लाजवाब शतक लगाया। उनके पार्टनर रवींद्र जडेजा बिग शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए, लेकिन दूसरी तरफ कोहली डटे रहे। विराट कोहली के लिए शतक का महत्त्व इतना अधिक है, क्योंकि उन्होंने पूरे 3 साल 4 महीने बाद टेस्ट मैच में शतक लगाया है।

Virat Kohli Test Century: 40 महीनों, 41 पारियों बाद आया विराट का टेस्ट शतक

अनुष्का शर्मा के हसबैंड विराट कोहली ने 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ़ ईडन गार्डन में 27वां टेस्ट शतक लगाया था। कुल 3 साल 4 महीने बाद विराट ने अपने टेस्ट करियर का 28 वां शतक लगाया। इन वर्षों के दौरान उन्होंने कुल 41 टेस्ट पारियां खेली हैं, जिसमें कोई शतक नहीं आया।

जावेद की छोरी बांस की टोकरी में नजर आई’, उर्फी का नया अफसाना, फैंस को रास नहीं आया

विराट कोहली ने अपने करियर में उतार चढाव देखें हैं, जैसे विराट 2019 से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे। वह सभी तीनों क्रिकेट फॉर्म में आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे। उन्होंने पिछले साल 2022 में टी 20 में शतक लगाया है। हालाकि टेस्ट में सुखा चालू रहा। उन्होंने अपना 28वां टेस्ट शतक 12 मार्च 2023 को लगाया है।

क्रिकेट के जादूगर विराट कोहली ने 12 मार्च 2023 को एक रिकॉर्ड बनाया। विराट ऐसे 5वें भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने घरेलू स्तर पर 4,000 टेस्ट रन पूरे किए। इसके अलावा विराट का घरेलू जमीन पर 50वां टेस्ट मैच खेला।

Virat Kohli 75th Century: विराट कोहली का अंतर्राष्ट्रीय शतक

  • विराट कोहली वनडे शतक नंबर- 28*
  • विराट कोहली टेस्ट शतक नंबर- 46*
  • विराट कोहली टी20 शतक नंबर- 1*

India vs Australia 4th Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मैच

India बनाम Australia 4th Test नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया है। दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की उपस्थिति में टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के शतक से ऑस्ट्रेलिया की पारी 480 रन पर पहुंच गई।

You are currently viewing Virat Kohli 75th Century: भगवान महाकाल का हाथ विराट कोहली का 75वां शतक, वाइफ अनुष्का का लव