
IPL Opening Ceremony 2023: आईपीएल ओपनिंग में रश्मिका मांदना और तमन्ना भाटिया बिखेरेगीं हुस्न का जलवा
आईपीएल 16वे सीज़न की जानकारी
- कुल टीम – 10
- समूह – 2 ( Home And Away Formet)
- ग्रुप ए – मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स
- ग्रुप बी – चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात जायंट्स
- कुल दिन – 52
- स्थान – 12
- कुल मैच – 70
- पहला मैच – 31 मार्च (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)
- पहला मुकाबला – गुजरात जायंट्स vs चेन्नई सुपर किंग्स
- आईपीएल फाइनल – 28 मई
- पूर्व चैंपियन – गुजरात जायंट्स ( कप्तान हार्दिक पांड्या)
IPL Opening Ceremony 2023: इस बार का इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) कुछ ख़ास होने वाला है। आईपीएल के 16 वे सीज़न को मात्र 8 दिनों से कम का समय बचा हुआ है। आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स (Gujraat Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा। गुजरात जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CST) का पहला मुकाबला 31 मार्च 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में आयोजित होगा। आईपीएल के 16 वे सीज़न को बीसीसीआई (BCCI) कुछ ख़ास बनाने जा रही है। आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में इस बार दक्षिण की अदाकारों (south actresses) को आमंत्रित किया गया। साउथ की फैमस अभिनेत्रियां रश्मिका मंथाना (Rashmika Mandanna) और तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में जलवा बिखेरेंगी।

पिछला आईपीएल कोरोना का भेंट चढ़ा
पीछले कुछ आईपीएल के सीज़न कोरोना की भेंट चढ़ गए थे, और कुछ विदेशों में कराने पड़े थे और भारत में जो भी हुए थे। वह भी बिना दर्शकों के हुआ था, लेकिन इस बार आईपीएल 2023 पूरी झमता से होने जा रहा है। बीसीसीआई ने आईपीएल (IPL Opening Ceremony 2023) की सभी 10 टीमों को दो समूह में बांटा हुआ है, और कुल 70 मुकाबले कराएं जायेंगे। लेकिन इस बार का इंडियन प्रीमियर लीग कुछ बेहद ख़ास होने जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि पहले मुकाबले को कुछ ख़ास बनाने के लिए ग्रैंड तैयारी की गई है क्योंकि इस बार आईपीएल के सभी प्रसंशक स्टेडियम में बैठ कर मैच देखने आयेंगे। दर्शकों के स्वागत के लिए एक ओपनिंग सेरेमनी रखी गई है, जो माहौल को खुशनुमा बनायेगा। ओपनिंग सेरेमनी दिन में और मैच रात को खेला जाएगा।

