2 सितंबर 2022 को भारत इतिहास रचने जा रहा है, भारत आज अपना स्वदेशी निर्मित आईएनएस विक्रांत, भारतीय नौसेना का पहला स्वदेशी विमान वाहक -1 (आईएसी -1) की कमीशनिंग करने जा रहा है। इस विमान वाहक पोत का वजन 43,000 टन है और यह 2023 के अंत तक पूरी तरह से चालू हो जाएगा।