मोनोकिनी में 48 साल की Tisca Chopra ने दिया Bold Pose, फैंस बोले- ‘हॉटेस्ट मरमेड’

Tisca Chopra Bold Pose: फिल्म “तारे जमीं पर” में ईशान की मां की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट बिकनी गर्ल वाली तस्वीरें साझा की हैं। एक्ट्रेस पिंक कलर की मोनोकिनी (monokini) पहने स्विमिंग पूल (swimming pool) में बोल्ड पोज देते हुए देखा जा सकता है और उनका toned figure भी साफ़ साफ़ दिख रहा है। इन्स्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर करते हुए टिस्का चोपड़ा ने लिखा, ‘रविवार की सुबह की सही शुरुआत। आज के कसरत के लिए आपकी क्या योजना है? इसके अलावा उन्होंने इस पर कई हैशटैग भी लगाए हैं।

IMG 20220913 WA0001

टिस्का चोपड़ा की हॉट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल

एक्ट्रेस Tisca Chopra Bold Pose की तस्वीरें इंस्टाग्राम कुछ घंटो में पर वायरल हो गई। मात्र 3 घंटे में उनकी सेक्सी तस्वीरों पर करीब 39 हजार लाइक्स आ चुके थे। जबकि इस पर साढ़े 500 से ज्यादा कमेंट्स किए जा चुके हैं। मम्मी कमाल की हैं जैसे आपने खूबसूरत बिकिनी में कमेंट किया है।

जल्द ही फिल्म दहन में नजर आएंगी टिस्का चोपड़ा

Tisca Chopra Bold Pose एक फिल्म अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है। वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म दहन में नजर आने वाली हैं। इसका फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। दहन 16 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसमें सौरभ शुक्ला की भी अहम भूमिका है।

Tisca Chopra Bold Pose आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर में भी ईशान की मां के क़िरदार में नजर आ चुकी हैं। उनके इस रोल को काफी पसंद किया गया था. टिस्का चोपड़ा इससे पहले भी अपने स्विमिंग पूल से बोल्ड तस्वीरें और वीडियो शेयर कर चुकी हैं। फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कारोबार करती हैं

You are currently viewing मोनोकिनी में 48 साल की Tisca Chopra ने दिया Bold Pose, फैंस बोले- ‘हॉटेस्ट मरमेड’