taarak mehta ulta chashma: ये होगे तारक मेहता उल्टा चश्मा के नए तारक मेहता, लेगे शैलेश लोढ़ा का स्थान

taarak mehta ulta chashma:जुलाई 2008 में शुरु हुआ तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो सभी भारतीयों का फेवरेट शो बन चुका है। लेकिन इस शो के अधिकतर पुराने एक्टर शो को छोड़ चुके हैं। जिससे शो की टीआरपी दिनों दिन कम होती जा रही है। लोग पुराने एक्टर और ऐक्ट्रेस को पसंद करते हैं। पहले इस सीरियल की जान कही जाने वाली दिशा बकानी चली गई। फिर तारक मेहता की पत्नी अंजलि ने भी शो को अलविदा कह दिया।

1661260209689
taarak mehta ulta chashma:

अब अंजली के सीरियल वाले पति तारक मेहता उर्फ शैलेश लोढ़ा ने भी शो को छोड़ दिया। जिससे इस सीरियल पर संकट के बादल मंडरा रहे थे और शो के फैंस भी तारक मेहता के शो छोड़ने से नाराज़ हो गए थे। लेकिन फैंस के लिए सीरियल की तरफ़ से एक खुशखबरी आई है। क्योंकि शो के निर्माताओं ने शैलेश लोढ़ा का डुप्लीकेट ढूढ लिया है। taarak mehta ulta chashma:

नए तारक मेहता

सूत्रों के अनुसार, तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के निर्माताओं ने शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने के बाद से ही नए तारक मेहता की खोज खबर शुरू कर दी थी। अब जानने को आ रहा है कि सीरियल में शैलेश लोढ़ा का किरदार एक्टर जैनीराज राजपुरोहित निभायेगे। यही जेठा लाल के नए दोस्त होगे। इस खबर को जानकर सभी तारक मेहता शो के दर्शक खुश हो जायेंगे। जैनीराज राजपुरोहित जल्द ही शो के दर्शकों को हंसाने आ रहे हैं। taarak mehta ulta chashma

1661260328995
जैनीराज राजपुरोहित

जैनीराज राजपुरोहित का अन्य शो में काम

जैनीराज अपने करियर में कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं। वह हम तुम, बालिका वधू, लागी तुझसे लगन प्रमुख सीरियल्स में काम कर चुके हैं। राजपुरोहित एक विख्यात नाम है। जिन्होंने बॉलिवुड की कई बड़ी और महत्वपूर्ण फिल्मों में काम किया है। जिनमें ओ माय गॉड, आउटसोर्से और सलाम वैकी डेसी आदि शामिल हैं। अब तय हो गया है कि राजपुरोहित सबसे पुराने भारतीय शो के तारक मेहता के नए किरदार होंगे और मेकर्स भी तैयार हो चुके हैं। taarak mehta ulta chashma

1661260290618
जैनीराज राजपुरोहित

शैलेश लोढ़ा ने शो क्यों छोड़ा

2008 से जेठा लाल के दोस्त तारक मेहता का क़िरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ने की अपनी वजह बता दी है। उन्होंने अभी हाल ही में सीरियल को अलविदा कहा है। उन्होंने शो छोड़ने की वजह बताई है कि उनकी जेठा लाल उर्फ दिलीप जोशी से अनबन चल रही थी। इसके अलावा इन्हे शो में कम स्क्रीन पर दिखाया जाता था।