Shobhitta Rana Outfits: इन ब्लाउज़ में शोभित्ता राणा ने अपने हुस्न की परतें खोल दी

शोभिता राणा एक एक्ट्रेस, हैं, जिनका जन्म 16 जून 1992 को चंडीगढ़, पंजाब, भारत में हुआ था। जिन्हें इश्क ब्रांडी (2014), रंगा रंगा वैभवंगा (2022) और मिसम्मा के लिए जाना जाता है। लेकिन उनको सिर्फ़ फिल्मी रोल के लिए नहीं जाना जाता है बल्कि वह अपने हॉट और सेक्सी तस्वीरों के लिए भी विख्यात हैं। उनकी तरह तरह के आउटफिट्स में शानदार और हुस्न से भरी तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचाती रहती हैं।

Shobhitta Rana Lehenga Choli : शोभित्ता राणा लहंगा में हुस्न की सारी हदें लांघ जाती हैं। उनकी लहंगा चोली में हॉट तस्वीरें देखने को मिल जायेंगी। शोभिता राणा ग्रीन लहंगा चोली और लाल लिप कलर में परफेक्ट लग रही हैं। डबल डोरी टाई-अप के साथ डीप बैक डिज़ाइन ब्लाउज में हॉट पोज देती नज़र आ रही हैं। इस पर उनके स्पार्कलिंग झुमके फैंस को पानी पानी कर रहे हैं।


Shobhitta Rana Blouse :
Shobhitta Rana Back Blouse Design: शोभिता राणा सिर्फ़ लहंगा चोली में ही खूबसूरत नहीं नजर आती हैं बल्कि ब्लाउज में हॉटनेस की सारी सीमाएं पार कर जाती हैं। रेड ब्लाउज़ में शोभिता फैंस के दिलों पर राज करती हैं, उनका रेड ब्लाउज़ और मल्टी कलर लहंगे में लुक फैंस को पसंद आ गया था। कानों में झुमके एक्ट्रेस के चार्म को एक अलग लुक दे रहा।


Shobhitta Rana In Pink Saree and White Blouse
शोभिता राणा का एक ओर किलर लुक, जिसमें वो पिंक कलर की साड़ी और व्हाइट कसा ब्लाउज पहने हुए हैं। जिसमें वो कामुक अंदाज में पोज देती नज़र आ रही हैं।

Shobhita Rana Other Indian Outfits


