भारत: हर कोई सैमसंग के बजट फोन का इंतजार करता रहता है। यदि आप भी सेमसंग के बजट फोन का इंतजार कर रहें हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। सैमसंग इंडिया जल्द ही भारत में दो नए बजटीय फोन लॉन्च करने जा रही है। खबर के मुताबिक़ ने यह है कि Samsung Galaxy A04 Core और Galaxy M04 को जल्द ही भारत में लॉन्च हो जायेगा। सैमसंग ने अपने दोनों बजट फोन Samsung Galaxy A04 Core और Galaxy M04 को हाल ही में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) की वेबसाइट पर डाला है इसके अलावा Galaxy A04 Core और Galaxy M04 को भी कुछ दिन पहले बेंचमार्क साइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था।
MySmartPrice की एक रिपोर्ट के अनुसार,
सैमसंग के Samsung Galaxy A04 Core को BIS की साइट पर मॉडल नंबर SM-A042F/DS के साथ लिस्ट किया गया है। वहीं, Galaxy M04 को मॉडल नंबर SM-M045F/DS के साथ लिस्ट कराया है। उम्मीद के अनुसार, सैमसंग अगले कुछ दिनों में अपने दोनों फोन को भारत में लॉन्च कर देगी।
Galaxy A04 फ़ोन के फीचर्स
बीआईएस की लिस्टिंग से फोन के फीचर्स की सम्पूर्ण जानकारी नहीं विस्तार से मिली है, हालाकि बेंचमार्क लिस्टिंग से उपलब्ध डाटा से इसके बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। गैलेक्सी A04 core 3 जीबी रैम वाला एक एंट्री-लेवल फोन होगा। इसके अलावा इसके साथ Android 12 मिलेगा। इस एंड्राइड फोन में MediaTek Helio G35 प्रोसेसर है। जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए Rogue GE8320 GPU भी शामिल किया गया।
सैमसंग के स्मार्टफोन Galaxy A04 Core की मार्केटिंग इमेज भी लीक हो गई है और इसके बारे में कहा जा सकता है कि फोन के साथ Infinity V डिस्प्ले दिया हुआ है। इसके अलावा इसे ब्लैक, कॉपर और ग्रीन कलर वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा।
Galaxy MO4 की विशेषता
सैमसंग गैलेक्सी M04 को एंड्रॉइड 12 और 3GB रैम के साथ गीकबेंच पर भी देखा गया है। इसमें IMG PowerVR GE8320 GPU मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 (Heliya tech Z35) प्रोसेसर भी मिलेगा