Akshay Kumar South Remake Movies:अक्षय कुमार ने साउथ की 8 हिट फिल्मों का रिमेक किया, जिनमें Cutputlli भी शामिल।

Akshay Kumar South Remake Movies: वर्तमान में अक्षय कुमार की हर बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप सिद्ध हो रही है। उनकी अगली फिल्म कठपुतली (Cutputlli) का ट्रेलर शनिवार को रिलीज़ किया गया। हालाकि लाल सिंह चड्डा की भांति कठपुतली फिल्म भी 2018 की तमिल फिल्म रत्सासन की हिंदी रीमेक है। कठपुतली फिल्म के द्वारा अक्षय कुमार अपनी डूबती नैया बचाने के लिए रीमेक फिल्म का सहारा ले रहें हैं।

Cutputli
Cutputli

बॉलीवुड को रीमेक फिल्म बनाने का भूत सवार हो गया है, तभी तो अभी तक अक्षय कुमार ने कुल 8 साउथ फिल्मों के हिंदी संस्करण बनाए हैं। हालाकि इनमें अधिकतर (5) हिट साबित हुई हैं। अक्षय कुमार की रक्षाबंधन से लेकर पृथ्वीराज चौहान फिल्में फ्लॉप निकली। अब देखना होगा कि कठपुतली में अक्षय क्या कमाल दिखाते हैं। सेल्फी भी साउथ इंडियन फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस का संस्करण हैं, जो अक्षय की अगली दूसरी फिल्म होगी। Akshay Kumar South Remake Movies

फिल्म समीक्षकों का मानना है, ” मेकर्स को पता चल गया है कि कठपुतली का भी रक्षाबंधन की भांति हाल होने वाला है तभी इसे थिएटर के बजाय आईटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जा रहा है। यह फ़िल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर 2 सितंबर को दिखाई जायेगी। अक्षय कुमार के साथ कठपुतली में रकुल प्रीत सिंह और सरगुन मेहता लीड रोल का किरदार निभा रहे हैं। कठपुतली के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख है।

हेरा फेरी

अक्षय कुमार की हेरा फेरी फिल्म भी मलयालम फिल्म रामजी राव स्पीकिंग की एक हिंदी संस्करण थी। हालाकि यह एक हास्य कॉमेडी आधारित फिल्म थी, जो दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। बर्ष 2000 के समय के हिसाब से, फिल्म हेरा फेरी ने कुल 24.5 करोड़ रुपए कमाए थे। इसमें मुख्य किरदार अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल थे।

Hera feriमलयालम फिल्म रामजी राव स्पीकिंग
हेराफेरी

भूल भुलैया

अक्षय कुमार ने फिल्म भूल भुलैया में अच्छी एक्टिंग की थी, लेकिन यह भी साउथ इंडियन फिल्म मानचित्रथाजु की हिंदी संस्करण थी। यह फ़िल्म 2007 में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई और फिल्म ने करीब 83 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। इस फ़िल्म में मुख्य किरदार अक्षय कुमार, अमीषा पटेल, राजपाल यादव, शाइनी आहूजा और विद्या बालन थे।

Bhool Bhulaiyaa 1
Bhool bhulaiyaa

राउडी राठौर

राउडी राठौर में अक्षय कुमार का गजब तरीके से ताली बजाना लोगों को बहुत पसंद आया था। जबकि 2012 की अक्षय कुमार की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा दिया था। इस फ़िल्म में अक्षय कुमार की हिरोइन का किरदार सोनाक्षी सिन्हा ने निभाया था, सन् 2012 में इस फ़िल्म ने 281 करोड़ रूपए का कारोबार किया था। हालाकि यह भी साउथ इंडियन तेलुगु ब्लॉकबस्टर फिल्म विक्रमार्कुदु की हिंदी संस्करण थी।

Raodi rathod
Raodi Rathod

बॉस

अक्षय कुमार की अगली रिमेक फिल्म बॉस थी, जो 2013 में आई थी। हालाकि यह फ़िल्म हिट नहीं हो सकीं थी। किंतू फिल्म ने कारोबार ठीक ठाक कर लिया था। अक्षय कुमार की बॉस फिल्म ने लगभग 85 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। बॉस भी साउथ इंडियन फिल्म पोक्किरी राजा का रिमेक थी। इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के साथ मुख्य किरदार मिथुन चक्रवर्ती, रोनित रॉय और डैनी थे। Akshay Kumar South Remake Movies

Boss akshy Kumar South Indian film remake
Boss

गब्बर इज बैक

गब्बर इज बैक फिल्म में हीरो को भ्रष्टाचार से लड़ते हुए दिखाया गया था, जिसमें वह भ्रष्ट लोगों को मौत के घाट उतार देता था। यह फ़िल्म दर्शकों को बहुत अच्छी लगी थी तभी तो फिल्म ने कुल 136 करोड़ रूपए का कारोबार किया था। गब्बर इज बैक फिल्म साउथ की रमन्ना फिल्म का हिन्दी संस्करण थी। इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका अक्षय कुमार के साथ साथ श्रुति हासन और करीना कपूर ने निभाया था। इस फ़िल्म को 2015 में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ किया गया था। Akshay Kumar South Remake Movies

Gabber is back akshY Kumar South remake
Gabber is Back

हॉलिडे ए सोल्जर नेवर ऑफ ड्यूटी

अक्षय कुमार ने हिंदी रिमेक फिल्म में अच्छा प्रदर्शन किया है। तभी तो उन्होंने फिल्म हॉलिडे ए सोल्जर नेवर ऑफ ड्यूटी में भी काम किया। जोकि एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई। इस फ़िल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस और विश्व स्तर पर कुल 170 करोड़ रुपए का कारोबार किया। चुकीं यह भी एक तमिल फिल्म थुप्पक्की की हिंदी रीमेक थीं। यह भारतीय घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2018 में रिलीज़ हुई थी।

Holiday a soldier is never of duty
Holiday a soldier is never of duty

कंचना

अगर आप साउथ की मूवी देखते हो, तो आपने कंचना फिल्म के कई संस्करण देखे होगें। इसी तरह अक्षय कुमार ने भी साउथ इंडियन फिल्म कंचना का हिंदी संस्करण बनाया था। लेकिन कोविड 19 के कारण फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करना पड़ा था। इस फ़िल्म में मुख्य किरदार अक्षय कुमार और कियारा अडवाणी ने निभाया था। अक्षय की यह फ़िल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 2020में रिलीज़ हुई थी।

Kanchana akshy Kumar South remake
Kanchana

बच्चन पांडे

अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे एक फ्लॉप फिल्म थी, यह तमिल ब्लॉकबस्टर जिगरथंडा का हिंदी रीमेक थी। यह फ़िल्म 2022 में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई थी। इसमें मुख्य किरदार सेनन और अरशद वारसी थे। इस फ़िल्म ने कुल 73.11 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

Bachhan panday Akshay Kumar South remake
Bachhan Pandya

Leave a Comment

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock