Akshay kumar Flop Films: साल दर साल 8 फ्लॉप फिल्में दे चुके अक्षय कुमार, फिल्मों की IDMB रेटिंग भी धड़ाम

Akshay kumar Flop Films: हिंदी फिल्मों के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार, आज फिल्मी पर्दे पर खास प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं।  उनकी हाल ही में रिलीज़ हुई ‘सेल्फी’ (Selfiee) मूवी दर्शकों पर ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सकी। जिसका एक कारण भी है, क्योंकि वीकेंड होने के बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस मात्र 10 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया। एक अनुमान के मुताबिक़, इस फिल्म का कुल बजट 150 करोड़ रूपए माना जा रहा है।

1677603367261
selfie Akshay Kumar flop film

एक ज़माना था जब अक्षय कुमार (Akshay kumar Flop Films) एक के बाद एक हिट फिल्में देते रहें हैं। उनकी कई फिल्में 100 करोड़ के आंकड़ों को आसानी से छू लेती थी। लेकिन इन दिनों उनका स्टारडम चमक खोते दिख रहा है।  पिछले कुछ सालों में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई उनकी अधिकतर फिल्में (सूर्यवंशी को छोड़कर) बॉक्स ऑफिस पर फ़ैल साबित हुई। जैसे जैसे उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ़ैल हो रही हैं, उनकी कई फिल्मों की रेटिंग भी गिरती जा रही है।

चलिए एक नज़र डाल लेते हैं, (Akshay kumar Flop Films) अक्षय कुमार की पिछली फ़िल्मों पर और उनकी गिरती IMDb रेटिंग पर.

1. हाउसफुल 4 (Housefull 4)

हाउसफुल सिरीज़ की कई फिल्में रिलीज़ हुईं, जिनमें अक्षय कुमार की एक्टिंग से फैंस बेहद पसंद आती थी। लेकिन अक्षय की हाउसफुल 4 (Akshay kumar Flop Films) दर्शकों को कुछ ख़ास रास नहीं आई है। क्योंकि इसमें न तो कोई स्टोरी और न ही कोई अच्छे डायलॉग थे। अधिकतर दर्शकों ने फिल्म को बकवास और कचरा करार दिया। हाउसफुल 4 की आईएमडीबी रेटिंग 3.5 (IMDb Rating 3.5) ही थी।

Akshay Kumar ramsethu movie67
Biggest joke of Comedy In Housefull 4 films

2. लक्ष्मी (Laxmii)

फिल्म ‘लक्ष्मी’ अक्षय कुमार की बुरी तरह फ़ैल फिल्मों में से एक हैं।  लक्ष्मी मूवी में अक्षय कुमार और नई नवेली हसीना कियारा आडवाणी (Akshay kumar Flop Films) प्रमुख भूमिका में थे। इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर पिट जाने का सबसे बड़ा कारण साउथ इंडियन फिल्म का रीमेक होना है। जिसको दर्शकों ने कतई पसंद नहीं किया। दर्शकों को अक्षय और कियारा के उम्र  के अंतर से भी संतोष नहीं था, उनका कहना है कि 53 साल का आदमी 28 साल की जवान लड़की से रोमांस कर रहा है। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग मात्र 2.5 (IMDb Rating: 2.5) थीं।

lakshami movie remake46
Lakshmi mimovie

3. बच्चन पांडे (Bachchhan Paandey)

अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे भी एक साउथ इंडियन रीमेक (Akshay kumar Flop Films) थी। बेहद कमज़ोर निर्देशन, बकवास कॉमेडी और डायलॉग फैंस को पसंद नहीं आईं। इसकी आईडीएमबी पर रेटिंग 5.2 (IMDb Rating: 5.2) है।

Akshay Kumar Bachchan panday remake67
Bachchan panday

4. सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj)

पृथ्वीराज चौहान एक महान सम्राट थे, लेकिन अक्षय कुमार की फिल्म में सम्राट पृथ्वीराज (Akshay kumar Flop Films) को कमतर दिखाया है। इसके अलावा अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज चौहान के किरदार में फिट नहीं बैठे थे। इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर फ़ैल होने का सबसे बड़ा कारण मानुषी छिल्लर और अक्षय की जोड़ी का होना था। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 5.8 (IMDb Rating: 5.8) है।

prathviraj chauhan movie67
Prathaviraj chauhan film

5. कठपुतली (Cuttputlli)

हाल के वर्षो की अक्षय की अधिकतर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ़ैल रहीं, अक्षय की कठपुतली फिल्म भी बॉक्स ऑफिस और दर्शकों पर कुछ ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाई। कठपुतली (Akshay kumar Flop Films) भी लक्ष्मी की तरह एक साउथ इंडियन रीमेक थी। इसको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज़ किया गया, लेकिन फैंस को आकर्षित नहीं कर सकी। कठपुतली फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 5.7 (IMDb Rating: 5.7) है।

1677603644704
Cuttputlli

6. रक्षाबंधन (Rakshabandhan)

अक्षय की रक्षाबंधन फिल्म वर्ष 2022 में रक्षाबंधन पर्व पर रिलीज़ हुई थी। फिल्म का उद्देश्य भाई बहन का प्रेम दिखाना था, जिसमें अक्षय की बहनें अपनी शादी का इंतजार कर रही थीं। जबकि अक्षय की गर्लफ्रेंड उससे शादी करना चाहती थी। इतने रक्षाबंधन अच्छे उद्देश्य पर बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस (Akshay kumar Flop Films) पर फ़ैल साबित हो गई। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 5.2 (IMDb Rating: 5.2) है।

rakshabandhan movie actors68
Rakshabandhan film

7. राम सेतु (Ram Setu)

कैनेडियन कुमार की दूसरी फिल्मों की तरह राम सेतु भी दर्शकों पर विफल रही। रामसेतु मूवी भगवान राम के सेतू पर आधारित है। जिसमें अक्षय कुमार (Akshay kumar Flop Films) रामसेतु पर खोज रहे हैं। दर्शकों को राम सेतु भी कुछ ख़ास रास नहीं आई है। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 5.2 (IMDb Rating: 5.2) है।

ramsetumovie actress 1
Ramsetu Movie

Follow On Google News

Ads Blocker Image Powered by Code Help Pro

Ads Blocker Detected!!!

We have detected that you are using extensions to block ads. Please support us by disabling these ads blocker.

Powered By
Best Wordpress Adblock Detecting Plugin | CHP Adblock