अग्नि 5 मिसाइल ब्रिटेन, पूरे यूरोप तक मार कर सकती || Agni V Range Beyond 7,000 km

अग्नि 5 मिसाइल ब्रिटेन, पूरे यूरोप तक मार कर सकती || Agni V Range Beyond 7,000 km
Credit: DRDO

इस बार 15 दिसंबर को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन अग्नि V मिसाइल का परीक्षण किया है। 15 दिसंबर को हुए परीक्षण के बाद, अग्नि 5 मिसाइल की ताक़त और क्षमता में भारी इज़ाफा हुआ है। इसकी ख़ास वजह अग्नि 5 में composite material का उपयोग है। जो स्टील से काफ़ी हल्का होता है।

नाम अग्नि 5 मिसाइल
देश भारत
न्यू परिक्षण 15 दिसंबर
परिक्षण स्थल Abdul Kalam Island, उड़ीसा, भारत
अग्नि 5 श्रृंखला Agni 1, Agni 2, Agni 3, Agni 4, Agni 5
न्यू वर्जन अग्नि मिसाइल अग्नि P , अग्नि 6

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चीन भारत पर आरोप लगाया रहा है कि भारत अपनी अग्नि V मिसाइल की मारक क्षमता को कम दिखाता है। यह बात अब भारतीय मीडिया संस्थान भी सही मान रहे हैं। जबकि हाल ही परीक्षण में अग्नि 5 ने 5,000 किलोमीटर दूर स्थित टारगेट को नष्ट कर दिया है। भारत की यह मिसाइल आसानी से 7,000 किलोमीटर तक मार कर सकता है।

“Agni V Missile Cover whole Europe, Agni V missile range beyond 7,000 Kilometers”. Tech Digital Duniya. Retrieved 18 December 2022.

भारत मिसाइल के मामले में आत्मनिर्भर देश है। जिसको लड़ाकू विमानों की तरह मिसाइलों को दूसरे देशों से खरीदना नहीं पड़ता है। भारत का रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) वर्ष में एक या दो मिसाइलों का परिक्षण जरूर करता है। जिस पर चाइना सहित अन्य देश को कोई आपत्ति नहीं होती है। 

Jennifer Aniston Age, Boyfriends, Height, Affairs, Family, Figure, and Bio Data

चाइना अग्नि V के परिक्षण से इतना डर क्यों रहा है। इसके बारे में भारत और दुनिया के रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि अग्नि V मिसाइल की रेंज में पूरा चाइना आता है। इसी कारण चीन सबसे ज्यादा अग्नि V  के परिक्षण पर आपत्ति जताता रहता है।

चाइना यूएन के रेजोल्यूशन 1172 के तहत विरोध करता

चीन भारत की अग्नि V मिसाइल के परीक्षण का विरोध यूएन के संकल्प 1172 (1998) के तहत करता है। जिसमें भारत के साथ साथ पाकिस्तान से कहा गया है कि दोनों देश परमाणु हथियारों व आईसीबीएम मिसाइलों का परिक्षण तत्काल प्रभाव से रोके। साथ में ही इस रेजोल्यूशन में भारत और पाकिस्तान से कहा गया था कि दोनों देश परमाणु हथियारों के अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर करें और अपने परमाणु हथियारों का त्याग करें। 

चाइना अग्नि V के किन गुणों से परेशान 

अग्नि V मिसाइल भारत की एक परमाणु सक्षम अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल है। जिसको भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)के द्वारा विकसित किया गया है। अग्नि 5 का आईसीबीएम मिसाइल होना ही चीन को सबसे ज्यादा अखर रहा है।

1.अग्नि V की मारक क्षमता

अग्नि V एक लम्बी दूरी की आईसीबीएम मिसाइल है। जिसकी मारक क्षमता  5000 से 8000 किलोमीटर तक है। इस मिसाइल की रेंज के कारण ही चीन ज्यादा परेशान है क्यों कि अग्नि V मिसाइल पूरे चीन में कही भी परमाणु हमला करने में सक्षम है। 

2.अग्नि V की स्पीड

अग्नि V मिसाइल की रफ्तार 29,401 किलोमीटर प्रति घंटा है अर्थात यह 24 मैक की स्पीड से चल सकती है। इसकी स्पीड भी चीन को परेशान कर रही है।

3.अग्नि 5 मिसाइल का भार

अग्नि 5 एक भारी मिसाइल है। जिसका भार लगभग 50,000 किलोग्राम है। जिसके साथ ही यह अपने साथ हथियार भी लेकर जाती है। 

4.सबसे बड़ी खासियत “MIRV” तकनीक

इस मिसाइल की सबसे बड़ी खासियत “मल्टीपल इंडिपेंडेंट टार्गेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV)” तकनीक का होना है।  इस मिसाइल के बारे में कुछ विशेषज्ञ का कहना है कि 23 सितंबर के परीक्षण में ही अग्नि V की MIRV क्षमता का परीक्षण होगा।  हालांकि जून महीने में इस मिसाइल की MIRV क्षमता का “गुप्त रूप से” परीक्षण किया गया था, लेकिन 23 सितंबर को इसका परीक्षण लाइव होगा। एक MIRV तकनीक से लैस मिसाइल एक बार में कई लक्ष्यों को हिट करती है और इसका एक पारंपरिक मिसाइल की तुलना में एंटी-बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम द्वारा अवरोधन करना अधिक कठिन होता है।

अग्नि 5 गुण
अधिकारिक मारक क्षमता 5,000 किमी (15 दिसंबर, 2022 के परिक्षण के बाद)
अनौपचारिक मारक क्षमता 7,000 किमी तक
अग्नि 5 की रेंज में पूरा चीन, एशिया, इंग्लैंड, यूरोप, रशिया
गति 29,401 किलोमीटर प्रति घंटा (24 मैक)
भार 50,000 किलोग्राम
विकसित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO)
न्यू तकनीक मल्टीपल इंडिपेंडेंट टार्गेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV)
लंबाई 17.5 मीटर
व्यास 2 मीटर (6 फिट, 2 इंच)
वॉरहेड भार 2500 किलोग्राम (5,500 lb)
यूनिट मूल्य 50 करोड़ रूपए (6 मिलियन डॉलर)

HindustanSpecial123

Dosti Web Series Actress Item Look इन ब्लाउस में आपको भाभी में कैटरीना कैफ नज़र आएंगी चरित्रहीन महिलाओं की पांच निशानियां Pinterest Virtual Assistant से घर बैठे 1000 डॉलर कमाए Pinterest Se 1k Dollar kamae